Online marketing se paise kaise kamaye 2023 | Online marketing kaise sikhe

दोस्तों हमारा यह ब्लॉग पढ़के आपको Online Marketing के बारे में इतना जायदा सिखने को मिलेगा की जितना Paid Courses से आपको कभी नहीं मिल पाता। दोस्तों आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन मार्केटिंग ( Online Marketing ) ने हर एक field में एक नया चेहरा प्रदान किया है। यह एक ऐसी Marketing Technique है जिससे आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। दोस्तों Digital Marketing को ही Online Marketing भी बोलते है दोनों में कोई अंतर नहीं है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे सीख सकते हैं, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है।

यहां हम आपको 10 सबसे Powerful Online Marketing तकनीक के बारे में simple और बड़े easy तरीके से बताएंगे, जिसके मदद से आप घर बैठे Lakho रूपए कमा सकते हैं, और अपना खुदका Online Business बड़े आराम से खड़ा कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि 1. Social Media Marketing करके, 2. Influencer Marketing करके, 3. Affiliate Marketing करके, 4. Search Engine Optimization ( SEO) करके आप Lakho रूपए कैसे कमा सकते हो।

Online Marketing क्या है ?

जिस Marketing को Internet पर किया जाता है उसे हम Online Marketing या Digital Marketing बोलते है। Marketing का मतलब होता है Promotion करना या अपने Product या Service या Company को लोगो तक पहुंचना। जब यह पूरा प्रोसेस को ऑनलाइन Perform किया जाता है उसे हम Online Marketing बोलते है।

क्या कुछ भी Internet पे अपने Business या Product के बारे में Post करने को हम online marketing बोल सकते है ?

इसका जवाब है बिलकुल नहीं सिर्फ Business या Product के बारे में Post करने से हम उसे Online Marketing या Digital Marketing नहीं बोल सकते है। Digital Marketing हमेशा एक Strategy के साथ की जाती है,आपको अपने Targeted Audience पता होना चाहिए, आपके Content में भी दम होना चाहिए, Attractive Post होनी चाहिए, Profile Properly Optimized होनी चाहिए, और भी बोहोत कुछ होना चाहिए।

Online Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

Online Marketing से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान और ज़बरदस्त तरीके है :

1 . SOCIAL MEDIA MARKETING

Social Media Marketing का मतलब होता है सोशल मीडिया के जरिये Marketing करना। Social Media Marketing Digital Marketing का 80% हिस्सा कवर करता है।

  • आजकल Social Media Platform जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, Youtube आदि काफी प्रचलित हैं।
  • इन Platforms का उपयोग करके आप अपने Idea या Business को अनगिनत लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
  • आप इन Platforms पर Groups बना सकते हैं, इन Groups में Promotional Content पोस्ट कर सकते हैं, Advertising कर सकते हैं और अपने Customers के साथ संपर्क में रह सकते हैं।
Social Media Marketing से पैसे कमाने के लिए

1 . Affiliate Marketing

2 . Influencer Marketing

3 . Client Work

4 . Social Media Groups, etc.

2 . SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ( SEO )

Search Engine Optimization एक ऐसा Skill है जिसके मदद से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है, आप खुदका SEO Agency भी खोल सकते है।
इसमें आप अपने Client के Business के लिए एक Website बनाते है और उससे Search Engine पे Rank करवाते है मतलब आपके Client की Website सबसे पहले दिखती है जैसे ही आपके Client के Business के बारे में कोई Google या और कोई Search Engine पर Search करता है।
SEO ही आपको Internet पर Visible बनाता है।

SEO करने के लिए आपको Right Keyword को Select करके फिर उसे अपने Post के Title, Description, Alt Tag, Permalink, H1, H2, etc. में सही Density maintain करते हुए डालना परता है जिससे की Google का Crawler यह समझ पाता है की आप Article कोनसे Keyword पर Rank करवाना चाहते है।

SEO को कहा कहा Perform किया जाता है ?

SEO को हर जगह Perform किया जाता है।

1 . YouTube

2 . Instagram

3 . Facebook

4 . Website

5 . LinkedIn

6 . Twitter, etc.

Types Of SEO / SEO के प्रकार

1 . On-Page SEO

2 . Off-Page SEO

3 . PAY – PER – CLICK (PPC)

PAY PER CLICK से भी आप आराम से बोहोत सारि Income Generate कर सकते है। आपको बस Advertiser के Product के Link पर अपनी Audience
से Click करवाना परता है इसमें आपको पैसे PER CLICK के हिसाब से मिलते है, जितना जायदा Click होता है उतने ही पैसे मिलते है।
इसका इस्तेमाल करके ही Advertiser अपने Product के लिए Lead Generate करता है।

4 . AFFILIATE MARKETING

Affiliate Marketing में आपको किसी भी Company का कोई Product या Service बिकवाना होता है जिसके बदले आपको Affiliate Commission मिलती है। Affiliate Marketing आपको Passive Income generate करके देता है।

अपने YouTube video देखा ही होगा जब कोई Influencer बोलता है ” Best buying link in the Description” तो वह Affiliate Link ही होता है।

Affiliate Link के जरिये आप आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आप दूसरे के Product का Marketing करते है या किसीके Product का Review लिखते है तो बस आपको एक Link add करना है और अप्प आराम से पैसे कमा पाएगे।

AFFILIATE MARKETING कैसे काम करता है ?

Company अगर जायदा Marketing नहीं करना चाहती तो वह लोगो को बोलती है मेरा यह Product का Review कर दो और Affiliate Commission कमाओ और लोग खुद ही उसका Promotion कर देते है यह भी एक Affiliate Marketing तकनीक है।

5 . ADS MARKETING

इस Marketing Technique में हम लोग जितने भी Popular Social Media Platforms और Websites है उनमे Online Ads Run करवाते है ताकि Targeted Audience को हमारे Product या Service के बारे में पता चल सके।

ADS Marketing का Skill जानकार आप अपना Ads Agency भी खोल सकते है या Freelancing के द्वारा Lakho कमा सकते है।

Ads Run करवाना बोहोत ही जायदा फ़ायदेमंडफ तरीका है और साथ ही साथ बोहोत बेहतरीन और किफायती ( cheap ) तरीका भी है। Digital दुनिया में Ads का एक अपना महत्वा है और सारे Marketer Ads ही Prefer करते है और सभी अन्य Marketing तकनीक से जायदा।

6 . INFLUNCER MARKETING

आज के Time पर यह सबसे Glamourous और लोगो का पसंदीदा Career बन चूका है। ऐसा इसलिए है क्युकी इसमें सचमे कोई मेहनत नहीं है।

अगर आप एक YouTuber हो, Instagram पर Page Run करते हो, या Instagram पर आपके अच्छे खासे Followers है, या आप Blogging करते हो, या Facebook Page ही Run करते हो, अगर आपके पास Audience है जो आपको या आपके Content को देखती है तो आप आराम से Influencer Marketing के द्वारा Lakho कमा सकते हो।

Influencer Marketing में Companies आपको खुद Contact करती है और आपको Lakho रूपए दिए जाते है अपने Account पर सिर्फ एक Post करने के , या Product Review करने के, या Promotion करने के, या Affiliate Link लगाने के, etc.

7 . E-MAIL MARKETING

Email Marketing Online Marketing में इतना ज़रूरी इसीलिए हो जाता है क्युकी यह Customer Interest Develop करने में बोहोत मदद करता है और Customer Relation Maintain करने में भी बोहोत Important Role Play करता है।

Email Marketing में Companies अपने Targeted Customer को Email के जरिये अपने Product या Service के बारे में बताती है जिससे उस Product में Customer का Interest Develop होता है और Customer उस Product या Service को खरीद लेता है।

8 . ONLINE SURVEYS

आपने शायद सुना होगा कि आप अपने Time का उपयोग करके Online Surveys करके पैसे कमा सकते हैं। क्या यह सच है? जी हां, यह वास्तव में संभव है। जब आप Online Surveys को पूरा करके पैसे कमा सकते है।

Online Surveys में आप अलग-अलग Companies और Experts के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं, और वे आपको उनके सवालों का उत्तर देने के लिए पैसे देते हैं। आपके Answers से वह Real Time जान पते है की आम Public क्या सोच रही है और वह उसी हिसाब से आपके लिए अपना Product या Service Ready करते है।

कुछ Online Websites के नाम जो आपको ONLINE SURVEYS के पैसे देती है।
  1. Swagbucks – https://www.swagbucks.com/
  2. Survey Junkie – https://www.surveyjunkie.com/
  3. InboxDollars – https://www.inboxdollars.com/
  4. Toluna – https://www.toluna.com/
  5. Vindale Research – https://www.vindale.com/
  6. Opinion Outpost – https://www.opinionoutpost.com/
  7. Pinecone Research – https://www.pineconeresearch.com/
  8. MyPoints – https://www.mypoints.com/
  9. PrizeRebel – https://www.prizerebel.com/
  10. YouGov – https://www.yougov.com/

9 . SEARCH ENGINE MARKETING ( SEM )

SEM का मतलब होता है Search Engine Marketing इसमें अप्प अपने Website पर जायदा से जायदा Traffic / Viewers Search Engine ( Google, Yahoo, Bing ) की मदद से लेके आते है और अपने Product की Marketing करते है।

जैसा की आप जानते है Online Marketing हमेशा एक Strategic Approach के साथ की जाती है जिससे Companies जायदा से जायदा Sale Generate कर पाती है। SEM यह पक्का करता है की आपका Content हमेशा Targeted Audience के पास ही पहुंचे जिससे आपको Business Lead मिलने के चान्सेस बढ जाये।

अगर आप SEARCH ENGINE MARKETING ( SEM ) सिख लेते है तो आप घर बैठे Lakho कमा सकते है।

10 . CONTENT MARKETING OR CONTENT MANAGEMENT AND CIRCULATION

Content Marketing या Content Management and Circulation में Content कंटेंट को लेकर काम करती है। Content पे ही Depend करता है की आपकी Marketing Successful होगी या नहीं। SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ( SEO ) भी Content के बिना नहीं किया जा सकता, 80% आपका Content ही आपको Success देगा।

Content Marketing इसलिए एक ज़रूरी हिस्सा है क्युकी यह लोगो को आपके Product या Brand के बारे में Aware करता है, यह आपको Lead Gneration में बोहोत मदद करता है और यह किफायती ( cheap ) भी है इसमें आपको पैसे नहीं खर्च करने परते।

आपको बस उन Platforms को Target करना परता है जहा लोग अपना सबसे जायदा Time Spend करते है।
जैसे Facebook
YouTube
Instagram
Snapchat
LinkedIn
etc.

CONCLUSION / निष्कर्ष

आज के इस Digital Era में Online पैसे कमा कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर हम अपने आस-पास ही देखे तो न जाने कितने लोग Online पैसे कमाते है। पर पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एक Skill को Master करना होगा जिससे आप Start कर पाएगे।

इस Blog-Post में जितने भी Skills बताये गए है उन मेसे आपको किसी एक Skill पे काम करना है और उससे अच्छे से सिख लेना है उसके बाद आप Facebook से या Instagram से Client उठा के आपने काम शुरू कर सकते है या फिर Freelancing Websites में भी काम कर सकते है।

Leave a Comment